राजस्व कार्यों के त्वरित निष्पादन हेतु राजस्व कैंप का हुआ आयोजन!
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन प्रखण्ड के सिसवाकला में राजस्व कार्यों के त्वरित निष्पादन हेतु राजस्व कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में राजस्व से संबंधित कार्यों का स्थल पर ही निष्पादन किया गया। शिविर में आधार सेंडिंग राजस्व लगान वसूली एलपीसी निर्माण,ऑनलाइन दाखिल खारिज परिमार्जन,भूमि की मापी, लाभुकों के लिए भूमि सर्वेक्षण भू-अतिक्रमण से संबंधित मामले,भू-विवाद से संबंधित मामले के निष्पादन हेतु आवेदन लिए गए। यह कैंप बुधवार को संबंधित पंचायत के राजस्व हल्का कार्यालय एवं पंचायत भवन में आयोजित किया गया है। अंचलाधिकारी पंकज कुमार सभी प्रखंडवासियों का आह्वान किया कि निर्धारित तिथि के दिन भूमि विवाद से संबंधित विभिन्न समस्याओं एवं कार्यों के लिए कैम्प में आवश्यक रूप से उपस्थित हों व कैंप का लाभ उठाएं।