बंगाल में हुए डॉक्टर की हत्या का हुआ विरोध, मेडिकल छात्रों ने निकाला विरोध मार्च!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): बंगाल में हुए महिला डॉक्टर की बलात्कार कर जघन्य हत्या के बाद पूरे देश में इसका विरोध जारी है। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से बलात्कार और फिर उसकी हत्या की घटना को लेकर शनिवार को देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर रहे। कोलकाता में जूनियर डॉक्टर आठ दिनों, से हड़ताल पर हैं. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) की 24 घंटे की देशव्यापी हड़ताल भी शनिवार सुबह छह बजे शुरू हुई।
आइएमए द्वारा घोषित ओपीडी बहिष्कार से शनिवार को बिहार में करीब दो लाख से अधिक मरीजों को इलाज की सुविधा नहीं मिली। इस एकदिवसीय हड़ताल में सरकारी, प्राइवेट सहित कॉरपोरेट अस्पतालों में ओपीडी की सेवाएं ठप रहीं. सूचना के अनुसार सभी जिलों में चिकित्सकों ने ओपीडी का दरवाजा बंद रखा था। चिकित्सकों की हड़ताल का असर सभी प्रकार की सेवाओं पर पड़ा। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी चिकित्सकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शनिवार को छठे दिन भी जारी रही।
वहीं शनिवार को जिले के एकमा नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के दर्जनों छात्रों ने भी प्रदर्शन किया। उक्त कार्यक्रम में कॉलेज के छात्रों ने स्थानीय थाना, प्रखंड कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एकमा बाजार एवम् छपरा सिवान मुख्य मार्ग पर अत्याचार के खिलाफ तथा चिकित्सकों के सुरक्षा के लिए पोस्टर बना कर प्रदर्शन किया। अंत में छात्रों और शिक्षकों द्वारा महिला डॉक्टर के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दिया गया।
इस दौरान डॉक्टर बीके सिंह ने कहा कि कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ गैंग रेप कर हत्या, पूरे मानव समाज को शर्मसार करने वाली घटना है। भलाई अब इसी में है कि इसकी गंभीरता के साथ जांच कर दोषियों को कठोर से कठोर दण्ड मिले। साथ ही महिला चिकित्सकों के सुरक्षा के लिए उचित कानून बने, तभी जाकर उक्त महिला डॉक्टर को न्याय मिलेगा। इस अवसर पर कॉलेज के डायरेक्टर डॉक्टर विनीत सिंह के साथ दर्जनों शिक्षक और छात्र छात्राएं मौजूद रहे।