बाइक के मामूली टक्कर में युवक पर चाकू से हमला!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): शौच करके वापस आने के क्रम में एक युवक की चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है।
घटना के संबंध में सारण पुलिस के द्वारा बताया जाता है कि शुक्रवार के सुबह करीब 09:30 बजे ऋषि कुमार नाम युवक, जो कुछ दिन पूर्व जिले के मेहिया स्थित अपने ननिहाल आया था, को शौच करके वापस आने के क्रम में मेहिंया महारानी स्थान के पास एक बाईक पर सवार रौनक कुमार, ग्राम-मेहिया एवं अन्य के बाइक में मामूली टक्कर होने पर उत्पन्न विवाद में रौनक और उसके साथियों द्वारा ऋषि कुमार को चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। वर्तमान में जख्मी ऋषि कुमार PMCH, पटना में ईलाजरत है।
पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 02 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी / कार्रवाई की जा रही है। वर्तमान में विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।