पटना जंक्शन पर नए पुलिस कंट्रोल रूम का हुआ उद्घाटन!
पटना (बिहार): सबसे भीड़भाड़ वाले पटना जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर शुक्रवार को राजकीय रेल पुलिस पटना के द्वारा नियंत्रण कक्ष को नए कक्ष में स्थांतरित किया गया। बताया जाता है इस कक्ष में सभी प्रकार के संसाधन मौजूद रहेंगे।
इस संबंध में पटना पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पटना जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर शुक्रवार को राजकीय रेल पुलिस पटना के द्वारा नियंत्रण कक्ष को नए कक्ष में सभी संसाधनों के साथ स्थांतरित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य रेल यात्रियों एवं आमजनों का नियंत्रण कक्ष तक पहुंच को बढ़ाना और नियंत्रण कक्ष में उनकी शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करना है।