रक्षाबंधन के पूर्व संध्या पर भैया बहनों ने एक दुसरे को बंधा रक्षा सुत्र!
सारण (बिहार): जिले के माँझी प्रखंड क्षेत्र के एक स्कूल के छात्राओं ने छात्रों के कलाई पर राखी बांध मिशाल कायम की।
मांझी के ही सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में रक्षा बंधन के पूर्व संध्या पर बहनों (छात्राओं) ने भैय्या (छात्रों) के कलाई पर राखी बांधी तथा एक दूसरे की सुरक्षा की संकल्प लिया। वहीं बताया जाता है कि भैया- बहनों द्वारा एक दुसरे को रक्षा सुत्र बांध कर पेड पौधे की सुरक्षा का भी संकल्प लिया। इस दौरान विद्यालय के सैकड़ो छात्र छात्राओं के साथ शिक्षक व शिक्षिका मौजूद रहे।