माँझी प्रखण्ड में होगा नॉर्थ बिहार का यह अनोखा मंदिर! महा शिवरात्रि को होगा उद्घाटन!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के माँझी प्रखंड में बन रहा है करोड़ों की लागत से भव्य मंदिर। बताया जाता है कि अगले वर्ष महा शिवरात्रि के अवसर पर होगा इसका भव्य उद्घाटन!
इस संबंध में प्रखण्ड के गोबरही पंचायत के पूर्व मुखिया देवेंद्र सिंह ने बताया कि सवा करोड़ के लागत से बनने वाला यह शिव शक्ति धाम मंदिर का आकर्षक गुंबद निर्माण अंतिम दौर में है। बिहार व देश के केंद्रीय मंत्री में उद्घाटन में भाग लेगे। यह मंदिर नार्थ बिहार का अनोखा मंदिर होगा। वही सेवानिवृत शिक्षक व मंदिर के कोषाध्यक्ष त्रिगुणा सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि के समय दूर दराज़ के पंडित पूजा आर्चना करने के लिए आयेंगे। साथ ही इस मंदिर के निर्माण में महाराष्ट्र से आए कारीगरों ने बताया कि मंदिर का कार्य तेजी से हो रहा है। फिनिशिंग कार्य में थोड़ा समय लग सकता है। समाज सेवी व उधोग पति विजय सिंह के अनुसार पूजा आर्चना करने वाले लोगों को पार्किंग से लेकर दूर दराज़ से आने वाले व्यक्तियों को रहने की भी व्यवस्था किया जाएगा। उक्त मौके पर सेवानिवृत शिक्षक देव लाल प्रसाद, योगेन्द्र प्रसाद, अजय सिंह, लग्न देव यादव इत्यादि दर्जनों लोग उपस्थित थे।