वाहन जांच के दौरान चोरी के मोटरसाइकिल के साथ दो गिरफ्तार।!
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए वाहन जांच के दौरान चोरी के मोटरसाइकिल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सरौत गांव निवासी अभय कुमार तथा गुड्ड कुमार के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने रविवार को सिवान जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सिसवन पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो लोग चोरी की मोटरसाइकिल लेकर रघुनाथपुर माझी मुख्य सड़क से होते हुए मांझी की तरफ जा रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर सिसवन थाना क्षेत्र के हिलावन बाबा के समीप सिसवन थाना में तैनात एस आई कृष्णा कुमार शुक्ल ने दलबल के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया उसी दौरान रघुनाथपुर की तरफ से आ रहे दो मोटरसाइकिल सवार को रोका गया। उसके बाद उनसे मोटरसाइकिल जांच की गई तो मोटरसाइकिल चोरी की निकली। इसके बाद मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।