अनंतनाग में दीपक के शहीद होने की घटना से लोग मर्माहत!
सारण (बिहार) संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: जिले के के बनियापुर प्रखंड के ग्राम पंचायत लौवा काला के स्व.वकील राय का छोटा पुत्र व कमांडो दीपक कुमार यादव जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड में शहीद हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही दीपक के बलिदान और त्याग की चर्चा आमतौर पर सर्वत्र होने लगी।
इस संबंध में ग्रामीण घनश्याम सिंह बताते हैं कि दीपक के चाचा सुरेन्द्र राय को घटना से काफी मर्माहत है। हालांकि दीपक अपने पत्नी एवं दोनों बच्चों के साथ ही रहते थे।खबर मिलते ही खासकर सोशल मीडिया पर लोग दीपक के फाइल फोटो के साथ श्रद्धांजलि देने लगे।