महेंद्रनाथ धाम में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़!
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्रनाथ धाम पर सावन के चौथे सोमवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की गई। सावन की चौथी सोमवरी होने के कारण दूर दूर से श्रद्धालु पहुंचे थे। वहीं बाबा धाम से लौटी कावरियों की टीम भी महेंद्रा नाथ धाम की शोभा बढ़ा रहे थे। जगह जगह बड़े छोटे झूले के साथ श्रृंगार प्रशासन के दुकान भी सजे मिले। इसके साथ वहां के प्रसिद्ध पूरी जलेबी पर लोग टूटे पड़े मिले। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जगह-जगह पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई थी।