पुलिस ने खंगाले सेंट्रल बैंक के सीसीटीवी कैमरे!
सिवान (बिहार): एक ग्राहक द्वारा 50 हजार रुपए की ठगी की सीसीटीवी फुटेज खंगालने जिले के नौतन में स्थित सेंट्रल बैंक पहुंची सिवान पुलिस। नौतन पुलिस सोमवार को सीसीटीवी फुटेज खंगालने के लिए नौतन बाजार के सेंट्रल बैंक में पहुंची, जहां थाना प्रभारी ने बैंक कर्मियों से पूछताछ करते हुए सीसीटीवी फुटेज देखा तथा बैंककर्मियों से विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ की।
बता दें कि पिपरा गांव निवासी बैरिस्टर तिवारी से 50 हजार रुपए की ठगी कर ली गई। इसी मामले में पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।