पानी कल में आए करंट से युवती हुई अचेत!

///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के सिनसिनिया गांव में बिजली करंट लगने से सोमवार को एक युवती अचेत हो गई।
बताया जाता है कि युवती घर में कपड़ा धोने के लिए चापाकल पर गई। बाल्टी में पानी लेने के लिए जैसे ही पानी कल का हैंडल पकड़ा तभी बिजली के चपेट में आ गई। आनन फानन में युवती को परिजनों ने सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया जहां युवती का इलाज हुआ। फिलहाल युवती खतरे से बाहर बताई जा रही है। युवती की पहचान सिवान जिले के सिसवन प्रखंड के सिनसीनिया गाँव निवासी राजनाथ यादव की 20 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी है के रूप में हुई है।