कविता ने 10वां स्टेट ग्रेपलिंग में दो स्वर्ण पदक जीत कर किया जिले का नाम रौशन!
सिवान (बिहार): जिले के हसनपुरा प्रखंड की युवती ने 10 वां स्टेट ग्रेपलिंग में दो स्वर्ण पदक जीता है।
बताया जाता है कि युवती हसनपुरा प्रखंड के पियाउर पंचायत के उजहरा गांव निवासी कविता कुमारी है जो बिहार के लखीसराय जिले में आयोजित 10 वां राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया है।