फरीदाबाद कमाने गया युवक लापता, परिजन चिंतित!
सिवान (बिहार): फरीदाबाद में जिले के सिसवन प्रखंड का युवक कई दिनों से लापता है। इसको लेकर उसके परिजन काफी दुखी और चिंतित है।
इस संबंध में जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के बघौना गांव निवासी स्व कमलेश साह की पत्नी शारदा देवी ने बताया कि उनका 22 वर्षीय इकलौता चिराग विशाल कुमार विगत कई वर्षों से फरीदाबाद के पास खानपुर में रह कर पोलंबरिंग का काम करता है। वह हमेशा फोन पर घर का हाल समाचार भी लेता रहता था। विगत 18 अगस्त को उससे आखिरी बात हुई। उसके बाद उसका मोबाइल नंबर 7838011875 बंद बताने लगा। इससे घर के लोग काफी चिंतित और परेशान है। वहीं इतने दिनों के बाद कोई खबर नहीं मिलने से कोई अनहोनी का भी आशंका बना हुआ है। खबर लिखे जाने तक इस संबंध में अभी पुलिस को गुमशुदगी का रिपोर्ट नही लिखवाया गया है। युवक की मां ने यह भी बताया कि उसके चाचा के द्वारा फरीदाबाद में रिपोर्ट लिखवाने का प्रयास किया गया परंतु सही पता नही रहने के कारण रिपोर्ट नही लिखवाया जा सका।