सड़क दुर्घटना में मृत महिला के शोकाकुल परिवार से राजद नेता मुन्ना शाही ने मिल कर दिया सांत्वना!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में एक शोकाकुल पीड़ित परिवार से बुधवार को राजद नेता मुन्ना शाही आदि ने मिलकर ढ़ांढ़स बधाते हुए सांत्वना दी।
बताते चले कि चैनपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ मेहंदार मुख्य मार्ग पर शनिवार की साम सड़क हादसे में बाइक सवार मां बेटा घायल हो गए जिसमें मां की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक महिला रामगढ़ गांव निवासी रामेश्वर तिवारी के पत्नी कमल देवी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अपने बेटे बिनित के साथ बाइक पर बैठाकर कही से अपने घर लौट रही थी। वह अपने घर से करीब 150 मीटर दुरी पर थी कि सड़क पर बनी ब्रेकर की ठोकर पर बाइक फिसल गई, जिससे चालक और उसपर सवार महिला पिच सड़क पर गिर पड़ी। हादसे में बुजुर्ग महिला को गंभीर व उसके पुत्र को मामूली चोटें आईं। मौके पर पहुंचे परिवारजनों ने घायलों को सीवान सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के प्रति राजद नेता मुन्ना शाही ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।