कनीय अभियंता अब्बास हुसैन अंसारी का हुआ स्थानातरण, विदाई समारोह में सबकी आंखें हुई नम!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के माँझी प्रखंड के मनरेगा के सभागार में दसई राम की अध्यक्षता में कनिय अभियंता अब्बास हुसैन अंसारी का विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब्बास हुसैन अंसारी एक नेक इंसान है। उन्होंने अपने कार्यकाल में उल्लेखनीय योगदान दिया है। सभी को साथ लेकर चलने वाले अब्बास जी की कमी हमेशा खलेगी।
वही कार्यक्रम पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार के नियमावली के अनुसार स्थानांतरण हुआ है। अब्बास हुसैन अंसारी कनिय अभियंता के रूप में एक कुशल व्यक्ति है। इनके कार्यकाल में मनरेगा का कार्य प्रगति पर था। इस अवसर पर इन्हें सभी कर्मियों ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया। इसी दौरान स्थानांतरित अब्बास हुसैन ने कहा कि मुझे माँझी के जानता से भरपूर सहयोग मिला है। नए कनिय अभियंता नरेंद्र कुमार भी एक कुशल व्यक्ति हैं, इन्हें भी काम का तजुर्बा है। अपने मनरेगा कर्मियों के सहयोग की भी सरहना किया। विदाई समारोह में वे भावुक हो गए, जिससे सबकी आंखें नम हो गई।
उक्त मौके पर कमलेश कुमार, दिवाकर कुमार, दीपक कुमार, कृष्ण प्रताप सिंह, सतीश कुमार, रमेश कुमार सहित दर्जनों कर्मी मौजूद थे।