तीर्थयात्रा पर निकले जदयू नेता निरंजन सिंह सड़क दुर्घटना में घायल!
सारण (बिहार): सारण जिले के जदयू नेता निरंजन सिंह सड़क हादसे में घायल हो गए।
बताया जाता है कि बुधवार को बलिया में एक अनियंत्रित ऑटो पलट गई जिसके नीचे वे तथा उनके साथी संदीप यादव दब गए। घटना के बाद वहां अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। वहीं लोगों ने किसी तरह ऑटो को खींच कर सीधा किया और उन्हें बाहर निकाला। फिर उन्हे बलिया सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया जहां उनका इलाज कराया गया। फिलहाल वे खतरे से बाहर है।
घटना के संबंध में जदयू नेता ने बताया कि वे तीर्थयात्रा के लिए बलिया से ट्रेन पकड़ने वाले थे। तभी रास्ते में एक अनियंत्रित ऑटो पलट गई जिसमे उनके साथ सारण जिले के माँझी प्रखण्ड क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी संदीप यादव भी ऑटो के नीचे आ गए जिससे वे घायल हो गए। वहीं इस घटना के सूचना मिलते ही डीएम और सीएस सहित सैकड़ों लोगों ने कुशल क्षेम पूछा तथा जल्द स्वस्थ होने का कामना किया।