सारण: दवा के कार्टून में अंग्रेजी शराब पैक कर करता था तस्करी, अब हुआ गिरफ्तार!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के माँझी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार एक बाइक सवार शराब तस्कर को भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। शराब तस्कर उत्तरप्रदेश से शराब का सप्लाई दवा के कार्टून में छुपा कर करता था।
बताया जाता है एएसआई मिथिलिश कुमार पुलिस हेल्प लाइन 112 की बाइक से गस्ती पर थे। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक युवक माँझी बलिया मोड़ पर शराब तस्करी के लिए बैठा है। इसी आधार पर जब जांच किया गया तो उक्त स्थान पर एक युवक दवा के कार्टून के साथ दिखाई दिया जो पुलिस को देख कार्टून लेकर भागने लगा। वहीं उसे खदेड़ कर रोक लिया गया तथा जांचोपरांत उसके दवा के कार्टून से उत्तरप्रदेश में सप्लाई होने वाला 22.5 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। वहीं उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त युवक की पहचान जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के धनेष छपरा निवासी कमलदेव साह के 34 वर्षीय पुत्र विजेंद्र कुमार के रूप में हुई है।
इस संबंध में माँझी थाना प्रभारी अमित कुमार राम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि दवा के साथ शराब का भी कारोबार चल रहा है, जिसको लेकर पुलिस ने छापेमारी की तो शराब तस्कर कार्टून में शराब ले जाते रंगेहाथ पकड़ा गया। पुलिस को भनक नहीं लगे, इसलिए यह शराब दवा के कार्टून में सप्लाई करता था। उन्होंने बताया कि यह धंधा कब से चल रहा है पुलिस इसके बारे में पूछताछ कर रही है। वहीं अब पुलिस अग्रेतर कार्रवाई करने में जुटी हुई है।