सारण: टीबी रोगियों के बीच छठे एवं आखिरी महीने का फूड पैकेट का हुआ वितरण!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार की मौजूदगी में टीबी रोगियों के बीच छठे एवं आखिरी महीने का फूड पैकेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान स्थानीय अस्पताल के बीएचएम, बीसीएम, एसटीएस सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
उक्त मौके पर डॉ रोहित कुमार ने बताया कि स्थानीय माँझी प्रखंड क्षेत्र के 41 टीबी रोगियों के बीच छठी बार फूड पैकेट्स का वितरण किया गया है। हालांकि इसके बाद अब फूड पैकेट पौष्टिक आहार का वितरण नही किया जाएगा। यह पौस्टिक आहार वितरण कार्य की अवधी छह माह की होती है। कुल 41 टीवी की चिन्हित मरीज अब स्वास्थ्य हो गये है। लेकिन टीबी मरीजों को दवा सेवन के साथ ही बेहतर स्वास्थ्य को लेकर विभागीय स्तर पर फॉलोअप किया जाएगा। माँझी प्रखंड के 41 टीबी रोगी माँझी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँच आखिरी महीने का पौष्टिक आहार प्राप्त किया।