राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में सिसवन का रहा बल्ले बल्ले!
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन प्रखण्ड के बखरी स्थिति मठ के पूरब स्थित अखाड़ा में राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर पहलवान कचनार के पंचानंद, उबधी के पंकज चौहान, बख़री के भोला यादव आदि ने बेहतर प्रदर्शन किया।
इस मौके पर प्रो डॉ धनंजय यादव ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले पहलवानों को पुरस्कृत किया। वहीं प्रो धनंजय यादव ने कहा कि यह आयोजन पिछले 60 वर्ष से किया जा रहा है। इस मौके पर शेषनाथ यादव, एसआई संजय यादव, सोनू ठाकुर, पप्पू महिपाल आदि उपस्थित रहे।