रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास और धूमधाम से संपन्न!
सिवान (बिहार): भाई बहन के अटूट स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया।
इस मौके पर झारखण्ड पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक वा राष्ट्रीय एथलीट विकास सिंह ने कहा कि भाई के प्रति बहन के प्रेम का प्रतीक इस पर्व को माना जाता है, जहां भाई एक राखी के बदले अपने बहन का आजीवन रक्षा करने को लेकर संकल्प लेता है। वही राखी बांधते हुए बहन अपने भाई के लंबी आयु की कामना भी करती है। श्रावण शुक्ल पक्ष पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को भाई बहनों के स्नेह का प्रतीक रक्षा बंधन का पवित्र पर्व परंपरागत तरीके से मनाया गया। माथे पर तिलक और मुंह मीठा करा कर बहनोें ने अपने भाई की कलाई पर प्रेम का सूत्र बांधा और भाई से अपनी रक्षा का वचन लिया। इस अवसर पर भाइयों नें भी बहन की रक्षा का वचन देते हुए बहनों को विविध उपहार प्रदान किए।
हालांकि इसके पूर्व रक्षाबंधन पर्व को लेकर मिठाई और राखी का बाजार गर्म रहा। रविवार की देर शाम से ही राखी और मिठाई के दुकानों पर भीड़ उमड़ी रही। वही सोमवार की सुबह क्षेत्र उसरी, हसनपुरा, पकड़ी, लहेजी आदि बाजारों में काफी चहल पहल देखी गई।