उसरी बाजार में लगी भीषण जाम! सड़क दुर्घटना में महिला हुई घायल!
सारण (बिहार): जिले के हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा के उसरी बाजार में सोमवार को भीषण जाम लगने से घंटों लोग जाम में फंसे रहे। बखरी के आनंद बाग में आयोजित संत सम्मेलन में शामिल होने के लिए सुबह से ही लोगों का तातां लगा रहा। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
वहीं सिसवन थाना क्षेत्र में हुए सड़क दुर्घटना में एक महिला हुई घायल। बताते चले कि सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन माझी मुख्य सड़क पर हुए सड़क दुर्घटना में एक महिला घायल हो गई। घायल महिला बेलपाड़ा के सुभान अली की पत्नी चांद तारा खातून बताई जा रही है। घायल अवस्था में उसे सिसवन के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया गया।

