सावन महोत्सव के साथ मनाई गई शूरवीर दुर्गादास जी की 386 जयंती!
नागपुर (महाराष्ट्र): वीर दुर्गादास राठौर जी ३८६ जयंती १३ अगस्त २०२४ नागपुर में शंकरनगर स्थित "महाराणा प्रताप सिंह स्मृति मंदिर" में बड़े ही धूम- धाम से राजपूत उद्योग ग्रुप नागपुर द्धारा 2 सत्रो में आयोजित की गई।
प्रथम सत्र मे महिलाओ द्वारा सावन महोत्सव एंव दितीय सत्र मे शूरवीर दुर्गादास जी की 386 जयंती13 अगस्त हर्षोल्लास से मनाई गई। सावन महोत्सव मे मुख्य अतिथि के रूप मे डॉ कविता परिहार उपस्थित थी। वही निर्णायको की अहम भुमिका डॉ नीतू सिंह एंव श्रीमती रूपाली सिंह ने बखूबी निभाई। अतिथियो द्वारा दीप प्रज्वलित कर वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। अतिथियो का स्वागत पुष्प गुच्छ, स्मृती चिन्ह गजरे प्रदान कर बारी-बारी से किया गया, स्वागत नृत्य भी अतिथियो के स्वागत मे प्रस्तुत किया गया। गौरा-शंकर के रूप मे विराजमान स्वरा राठौर एंव आविका राठौर सबका मन मोह रहे थे। "सावन क्वीन प्रतियोगिता" मे सुरभी राठौर ने बाजी मार कर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। "सावन पूजा थाली सजाओ" मे श्रीमती गायत्री बघेल को प्रथम विजेता घोषित किया गया। सावन के उपलक्ष मे गीत, कजरी,नृत्य कार्यों भी धमाकेदार रहा।
सुंदर सुव्यवस्थित कार्यक्रम से प्रभावित होकर डॉ कविता परिहार ने कु. ममता राठौर को प्रोत्साहन हेतू पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के दितीय सत्र मे शूरवीर दुर्गादास जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।सभागृह मे पधारे सभी अतिथियो का चंदन-वंदन कर सत्कार किया गया। सम्मानित अतिथियो द्वारा प्रतिमा के सम्मुख दीपक जलाकर, माल्यार्पण किया गया,तथा जय घोष के नारे से पूरा हाल गूंज उठा।आस्था एंव आराध्या (जुड़वा)बहनो ने शानदार नृत्य कर ढेर सारी तालिया बटोरी वही "योग मे शक्ती" इसका अनुभव कराया। कार्यक्रम को सफल एवं सार्थक बनाने में सागर सिंह राठौर, शिवसिंह राठौर, आतिश सिंह राठौर नितेंद्र गौर राजेन्द्र सिंह राणे प्रेम सिंह राठौर, महेश सिंह राजपूत, मंजित तोमर, राहुल राठौर, साईं राठौर, ममता राठौर, स्नेहा राठौर, श्रध्दा राठौर एवं राजपूत उधोग गुप्र नागपुर ने अथक प्रयास किया। इसी सुअवसर पर १० मेधावी छात्रो कों भी स्मृतिचिह्न और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम के अंत में आगंतुको का आभार राठौर परिवार ने माना। स्वरुची जायकेदार भोजन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।