2 से 6 सितंबर तक होगा जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता!
///जगत दर्शन न्यूज
पटना (बिहार): खेल विभाग, बिहार सरकार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान जिला प्रशासन, पटना द्वारा वार्षिक खेल कार्यक्रम 2024-25 के तहत पटना जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन दिनांक 02.09.2024 से 06.09.2024 तक आयोजित की जायेगी। जिला पदाधिकारी, पटना की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आयोजन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस प्रतियोगिता में पटना जिलान्तर्गत बिहार बोर्ड, सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों महाविद्यालयों के कक्षा 6 से 12वीं तक के नियमित छात्र/छात्रा भाग ले सकते हैं। पटना जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 के बालक व बालिका वर्ग में आयोजित की जायेगी। प्रतिभागियों की उम्र की गणना 31.12.2024 के आधार पर की जायेगी।
पाँच दिवसीय पटना जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में कुल 19 खेल विधा
यथा-एथलेटिक्स, कुश्ती, भारोत्तोलन, खो-खो, बैडमिंटन, ताईक्वाण्डो, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, योग, कराटे, शतरंज, हैंडबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, क्रिकेट, रग्बी, हॉकी, वुशू एवं फुटबॉल की प्रतियोगिता पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, खेल भवन-सह-व्यायामशाला, राजेन्द्र नगर, इन्दर सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, शेरपुर, मनेर, राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्री नगर के खेल मैदानों पर आयोजित की जायेगी।
प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु निबंधन की अंतिम तिथि 28.08.2024 को संध्या 5 बजे तक निर्धारित की गयी है। सभी विद्यालय अपने छात्र/छात्राओं का निर्धारित योग्यता प्रमाण-पत्र पूर्ण रूप से भरकर आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र विगत वर्ष उत्तीर्ण परीक्षा का अंक पत्र तथा विद्यालय के उपस्थिति पंजी की छायाप्रति के साथ विद्यालय प्रधान के अग्रसारण पत्र के साथ जिला खेल पदाधिकारी, पटना के कार्यालय, खेल भवन-सह-व्यायामशाला, राजेन्द्र नगर, पटना में निबंधन हेतु अनिवार्य रूप से जमा करेंगे।
जिला पदाधिकारी, पटना के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना को पटना जिला के सभी विद्यालयों को विस्तृत सूचना उपलब्ध कराते हुए उनकी प्रतिभागिता सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया। साथ ही बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित पटना जिला के सभी अनुमण्डल पदाधिकारी को अपने क्षेत्राधीन प्रतियोगिता आयोजन के प्रचार-प्रसार तथा विद्यालयों की प्रतिभागिता सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया।
बैठक में वार्षिक खेल कार्यक्रम 2024-25 के अन्तर्गत जिला प्रशासन, पटना द्वारा राज्य स्तरीय (अन्तर जिला) विद्यालय एथलेटिक्स (बालिका) अंडर-14/17/19 का आयोजन 13-16 सितंबर, राज्य स्तरीय (अन्तर जिला) विद्यालय एथलेटिक्स (बालक) अंडर-17 का आयोजन 17-20 सितंबर, राज्य स्तरीय (अन्तर जिला) विद्यालय बॉक्सिंग (बालक/बालिका) अंडर-14/17/19 का आयोजन 25-27 सितंबर तथा राज्य स्तरीय (अन्तर जिला) विद्यालय बास्केटबॉल (बालिका) अंडर-14/17/19 एवं राज्य स्तरीय (अन्तर जिला) विद्यालय भारोत्तोलन (बालक) अंडर-17/19 का आयोजन का आयोजन 2-5 अक्टुबर 2024 तक पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना में कराने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त राज्य स्तरीय विद्यालय (ओपेन ट्रायल) खेल प्रतियोगिता के तहत सॉफ्ट टेनिस, सॉफ्ट बॉल, सेपकटाकरा तथा तैराकी का आयोजन 11.09.2024 को तथा जूडो, कुश्ती, टेबुल टेनिस तथा स्केटिंग का आयोजन दिनांक- 22.09.2024 को पटना में किया जायेगा।
जिला पदाधिकारी, पटना ने असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, पटना को निदेश दिया कि प्रतियोगिता अवधि में सभी खेल मैदानों पर पर्याप्त संख्या में मेडिकल टीम एवं एम्बुलेंस के साथ पर्याप्त मात्रा में औषधि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। आयोजन स्थल पर प्रतिभागियों को शुद्ध पेयजल हेतु ए०टी०एम० आर०ओ० तथा साफ-सफाई की व्यवस्था पटना नगर निगम तथा सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, पटना को निदेश दिया गया।