अंतिम सोमवारी को हर हर महादेव से गूंजा महेन्द्रनाथ मन्दिर व अन्य शिवालय!
सिवान (बिहार): सावन के पांचवें व अंतिम सोमवार पर प्रखण्ड के शिवालयों में शिव भक्तों का मेला देखने को मिला। भोर से ही श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचने लगे। जलाभिषेक के लिए बाजार से लेकर गांव तक के शिव मंदिरों में भक्तों की कतार देखने को मिली। प्रखण्ड क्षेत्र के ग्यासपुर, भागर, गंगपुर सिसवन, कचनार, मधवापुर, आंसड, बख़री, नंदा मुड़ा के शिव मंदिरों पर भक्तों का तांता लगा रहा। जलाभिषेक करने वाले भक्तों के शिव मंदिर आने का सिलसिला शाम तक चला।
वहीं मेंहदार गांव स्थित महेन्द्रनाथ मन्दिर में रविवार की रात से ही जमे श्रद्धालु मध्य रात्रि से ही कमलदाह सरोवर में नहाकर जलाभिषेक करने लगे। डीएम मुकुल कुमार गुप्ता, एसपी अमितेष कुमार, एसडीओ सीवान सदर, एसडीपीओ ने मेले में विधि व्यवस्था का जायजा लिया। प्रधान पुजारी तारकेश्वर उपाध्याय के मुताबिक दोपहर तीन बजे तक करीब पचहत्तर हजार श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। युवतियों ने व्रत कर भगवान भोले की पूजन कर जलाभिषेक किया। इसके बाद मंदिर परिसर में चंदन से भोले का टीका लगाने के साथ ही रील बनाया और तस्वीरें लीं। भोले भक्तों ने भगवान शिव का दूध व जल से अभिषेक कर मंगलकामना की। इस दौरान मंदिर परिसर में हर हर महादेव ,जय शिव, बोल बम का जयकारा गूंजता रहा।