पियाउर का महावीरी झंडा मेला शांतिपूर्ण संपन्न।
सिवान (बिहार): जिले के हसनपुरा प्रखंड के पियाउर पंचायत में बुधवार को स्थानीय प्रशासन की कड़ी चौकसी के बीच महावीरी जुलूस शांतीपूर्ण संपन्न हो गया। हालांकि इसके पूर्व गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़े व घोड़े के साथ पियाउर ब्रह्मस्थान से आखड़े का जुलूस निकाल कर पूरे गांव का भ्रमण कर आखड़े तक पहुंचा। इस दौरान जुलूस को देखने के लिए पुरुषों में साथ साथ महिलाओं की भी भीड़ देखी गई।