साइकिल छात्रा को टक्कर मारकर टेम्पु हुआ फरार!
सिवान (बिहार): जिले के बसंतपुर मुख्यालय स्थित महाराजगंज रोड के पास बुद्धवार को एक अज्ञात टेम्पू ने साइकिल को जोरदार टक्कर मार कर फरार हो गया! उक्त घटना मे एक छात्रा घायल हो गई, छात्रा की पहचान बिठूना के नंदकिशोर महतो की पुत्री ममता कुमारी बताई जाती है।
जानकारी के मुताबिक छात्रा दोपहर बसंतपुर हाई स्कूल से पढ़ कर अपने घर जा रही थी की अचानक तेज रफ़्तार टेम्पू ने टक्कर मार कर भागने मे सफल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा छात्रा को बसंतपुर स्वस्थ केंद्र लाया गया, जिसका बेहतर इलाज कर उसके परिजनों को सूचना दिया गया।