सिसवन, रघुनाथपुर, हसनपुरा मे भारत बंद का रहा मिला जुला असर!
सिवान (बिहार): एससी/एसटी आरक्षण में वर्गीकरण पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए वक्तव्य के विरोध में भीम आर्मी का भारत बंद का असर सिसवन, रघुनाथपुर, हसनपुरा प्रखंड में मिला जुला देखने को मिला। बुधवार की सुबह 7 बजे हीं संगठन के लोग सड़क पर उतर चैनपुर अंबेडकर चौक,सिसवन महाराणा प्रताप चौक, घुरघाट चट्टी स्थित सिसवन सीवान, रसुलपुर, रघुनाथपुरा मुख्य सड़क को जाम कर दिया। हालाकि बंद के दौरान स्कूली वाहन, अस्पताल जाने वाले मरीजों की गाड़ी व कोचिंग संस्था में जाने वाले छात्र आते जाते रहे। वहीं इस दौरान सरकार के खिलाफ भी लगे लगाए गए। राहगीरों को अपने गंतव्य स्थान पर जाने के लिए मार्ग को बदलना भी पड़ा। वही हिंसक गतिविधि कही नही दिखाई पड़ी।