शराब माफियाओं ने चौकीदारों को मारा चाकू, एक की हालत नाजुक!
गोपालगंज (बिहार): गोपालगंज में शराब माफियाओं ने ही दो चौकीदारों पर आक्रमण कर दिया। बताया जाता कि शराब माफियाओं ने चौकीदारों को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। वहीं गंभीर हालत में दोनों घायल चौकीदारों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वे लोग इलाजरत है। घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे गोरखपुर रेफर कर दिया गया है।
इस संबंध में मांझा थानाध्यक्ष संग्राम सिंह ने बताया कि शराब बिक्री की सूचना पर जिले मांझा थाना के कोइनी बच्चा बाबू के मेला में पुलिस पहुंची थी, जहां ऐसा वारदात हुआ है। दोनो घायल चौकीदारों की पहचान रामबाबू यादव और बैजू साह के रूप में हुई है। हालांकि पुलिस ने दो शराब माफियाओं को गिरफ्तार भी कर लिया है।