वीर शहीद रघुनंदन प्रसाद की पुण्यतिथि पर सबकी आंखें हुई नम!
सारण (बिहार):अमर वीर जवान शहीद रघुनंदन प्रसाद की पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव में सबकी आंखें नम हो गई। मंगलवार को माँझी प्रखण्ड क्षेत्र के ग्राम नौतन में नम आंखों से उनकी पुण्यतिथि मनाई गई। वीर जवान रघुनंदन प्रसाद 6 अगस्त 2013 को कारगिल जिले में पाकिस्तानियों से लोहा लेते समय शहीद हो गए थे। वहीं उनके पुण्यतिथि पर सैकड़ो लोगों ने उनके तैल्य चित्र पर पुष्प और माला पहना कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस अवसर पर उनके पिता त्रिभुवन प्रसाद, जन सुराज अभियान समिति के सारण जिला उपाध्यक्ष बच्चा सिंह, जन सुराज प्रखंड संयोजक प्रकाश जी, बिगन ओझा, माने पंचायत के पूर्व मुखिया मुन्ना सिंह, माने पंचायत सरपंच प्रतिनिधि बबलू बाबा, शीतलपुर पंचायत के मुखिया जय प्रकाश पांडेय सहित सैकड़ों लोगो मौजूद रहे।