समान काम समान वेतन को लेकर होमगार्ड संघ ने किया धरना प्रदर्शन!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार में समान काम समान वेतन सहित अन्य मुद्दों को लेकर होमगार्ड संघ ने निकाला जुलूस, समाहरणालय के समक्ष दिया धरना।
धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता करते संघ में अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि 21 सूत्री मांगों को लेकर यह धरना प्रदर्शन किया गया है, जिसमें पहले होमगार्ड जवानों के द्वारा होमगार्ड कार्यालय से एक जुलूस शहर में निकाली गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में होमगार्ड के जवान शामिल हुए। जुलूस पूरे शहर का भ्रमण करते हुए समाहरणालय के समक्ष समाप्त किया गया। इसके पश्चात धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस दौरान होमगार्ड जवानों के द्वारा समान काम समान वेतन सहित अन्य मुद्दों को रखने का काम किया गया है।