सड़क हादसे में चार कांवरियों की मौत!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार में सड़क हादसे के दौरान चार कांवरियों की हुई मौत, एक घायल गंगा जल भरने जा रहे थे मनिहारी, दो बाइक आमने-सामने टकड़ाई!
घटना के बारे में बताया जाता है कि सावन के तीसरे सोमवार को गांव के ही शिव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए प्लानिंग बनाकर पूर्णिया के सरसी से 10:30 बजे रात में दोस्त के साथ मनिहारी गंगा घाट पहुंचे, जहां स्नान कर गंगाजल भरा। इसके बाद लगभग 3:00 बजे मनिहारी गंगा घाट से गंगाजल लेकर अपने दोस्त के साथ वापस लौट रहे थे। इसी दौरान कटिहार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उदामा रेखा से दो दोस्त बाइक से गंगाजल भरने मनिहारी की तरफ जा रहे थे। लगभग 3:30 बजे नेशनल हाईवे कुमारीपुर के समीप दोनों तेज रफ्तार बाइक आमने-सामने टकरा गई। हादसा इतना भीषण था की बाइक के परखच्चे उड़ गए थे। बाइक पर बैठे चारों कांवरिया 15 से 20 फीट दूर जाकर गिरे। दुर्घटना के बाद चारों को काफी गंभीर चोटें लगी। जिसमें दो लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि स्थानीय लोग और पुलिस के सहयोग से दो कांवरियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। यहां दोनों की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। दुर्घटना में कटिहार के 35 वर्षीय कृष्ण कुमार और 23 वर्षीय सूरज कुमार की मौत हुई है। वही पूर्णिया जिले की सरसी निवासी 28 वर्ष के दीवाना यादव की मौत हुई है, जबकि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल सुधांशु यादव का इलाज जारी है।