प्रेम चढ़ा परवान, प्रेमी युगल ने मंदिर में रचाई शादी!
सारण (बिहार): जिले में कई दिनों से चल रहे प्रेम को लेकर प्रेमी युगल बुधवार की रात एक दूजे के लिए हो गए। बताया जाता है कि सारण के मढ़ौरा के गढ़देवी मंदिर में प्रेमी जोड़े ने शादी रचाई है। प्रेमी युगल ने कई लोगों के बीच हिंदू रीति रिवाज के अनुसार एक दूसरे के गले में जयमाल डाल कर मंत्रोचारण के साथ शादी रचाई है।
इस संबंध में बताया जाता है जिले के मढ़ौरा प्रखंड के प्रभु राय की पुत्री छोटी कुमारी और सिवान लकड़ी नवीगंज के रहने वाले चंदेश्वर राय के पुत्र उपेंद्र कुमार के बीच कई दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वहीं दोनों के प्रेम प्रसंग की भनक लोगों को लग गई, जिस कारण वे बुधवार की रात हिंदू रीति रिवाज के अनुसार गढ़ देवी मंदिर परिसर में शादी रचाई।