एक महिला सिपाही के पति ने अपने ही पत्नी पर लगा गंभीर आरोप, एसपी ने दिया जांच का आदेश!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार में एक महिला सिपाही के पति ने अपने ही पत्नी पर गंभीर आरोप लगाया है। इसको लेकर पति ने एक आवेदन के द्वारा कटिहार एसपी से इंसाफ का गुहार लगाया है।
बताया जाता है कि कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबारी निवासी धीरज कुमार ने आरोप है लगाते हुए कहा है कि उनकी पत्नी सिपाही खुशबू प्रिया जो वर्तमान में कोलासी पुलिस शिविर के 112 गाड़ी में सिपाही पद पर तैनात है, उसके साथ कोलासी पुलिस शिविर के प्रभारी विकास कुमार का अनैतिक संबंध है, जिसका कई प्रमाण भी उनके पास है।
इसी शिकायत को लेकर सिपाही खुशबू प्रिया के पति धीरज कुमार ने कटिहार एसपी को आवेदन देकर इंसाफ का गुहार लगाया है। फिलहाल महिला सिपाही खुशबू प्रिया छुट्टी पर है और कोलासी पुलिस शिविर प्रभारी ने इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है, जबकि पूरे मामले पर कटिहार एसपी ने जांच का आदेश दिया है। अब जांच के बाद ही मामला साफ हो पाएगा।