पुलिस के समकालीन अभियान में जलालपुर थाना टॉप पर!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: सारण जिला पुलिस द्वारा लंबित सम्मन, वारंट, इश्तिहार एवं कुर्की के निष्पादन हेतु चलाए गए समकालीन अभियान में कुल - 426 निष्पादन किया गया, जिसमें जलालपुर थाना रहा प्रथम रहा।जलालपुर थाना द्वारा 51 बनियापुर थाना द्वारा 37 तथा मढ़ौरा थाना द्वारा 31 मामलों का निष्पादन किया गया। बताया जाता है कि इसे देखते हुए सारण पुलिस अधिक्षक द्वारा इन थानों को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।