स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने का समय निर्धारित!
सिवान (बिहार): जिले के प्रखंड कार्यालय सिसवन द्वारा विभिन्न सरकारी कार्यालयों पर तिरंगा फहराने का समय निर्धारित कर दिया गया है। जारी पत्र के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को प्रखण्ड मुख्यालय में सुबह 9:00 बजे पशुपालन भवन पर 9:10 बजे, बाल विकास परियोजना कार्यालय में 9:15 में बीआरसी में 9:20 में रेफरल अस्पताल में 9:30 में हरेराम ब्रह्मचारी हाई स्कूल में 9:35 में राजकीय मध्य विद्यालय में 9:40 सिसवन थाने में 9:45 तथा चैनपुर थाने में 10:00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।