किसानों को डीजल के लिये मिलेगा अनुदान, ऑनलाइन होगा आवेदन।
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड क्षेत्र के किसानों द्वारा डीजल अनुदान राशि प्राप्त करने को लेकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
इस संबंध में सिसवन प्रखंड के कृषि समन्वय अखिलेश कुमार ने बताया गया कि सरकार द्वारा धान के पटवन को लेकर लगने वाले डीजल पर सब्सिडी राशि दी जाएगी, जिसको लेकर ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन में किसानों को 2024- 25 का खेत का रसीद लगना होगा। इसके साथ पेट्रोल पंप से खरीदे गए डीजल की रसीद भी साथ में संलग्न करनी होगी। जांचोंपरांत किसान को डीजल अनुदान की राशि सरकार द्वारा किसानों के खाता में भेजा जाएगा।