हर थाली में दाल को लेकर किसान चौपाल का हुआ आयोजन!
सिवान (बिहार): जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के अमवारी गांव किसान चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय कृषि मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम का संबोधित में माननीय मंत्री श्री पांडेय ने कहा भारत सरकार की महत्वपूर्ण पहल के तहत हर थाली में दाल कल्पना को साकार साकार करते हुए तूर दाल, मसूर व मक्का उगाने के लिए किसान भाइयों को प्रेरित किया जाएगा व किसानों के उपज अच्छी होगी तो वह खुली मंडी में उचित दाम पर बेचे सकते हैं। बाजार में उचित मूल्य नहीं मिलने पर वह एम एस पी को किसान अपना दाल को उचित मूल्य पर बेच सकते हैं। कार्यक्रम में आए हुए किसान भाइयों को किट बैग दिए गए व रजिस्ट्रेशन करने की अपील की गई जो भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है।