प्रेमिका ने किया प्रेमी पर FIR, प्रेमी ने प्रेमिका के सिर में मारी गोली!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार में एक सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका की सर पर गोली मार कर ले ली जान, परिजनों में मचा कोहराम!
घटना के बारे में मृतिका अंजली कुमारी की मां सोना देवी ने बताया कि 2018 में उनकी बेटी मैट्रिक का एग्जाम देने अपने नानी के घर पूर्णिया जिला स्थित पुरानी नंद गोला गांव गई हुई थी। जहां उनकी पहचान अमोद कुमार से हुई और यह पहचान धीरे-धीरे प्यार में तब्दील हो गई। इधर दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाने लगी और शादी करने का दोनों ने निर्णय लिया। जहां लड़के वालों के घर वाले लड़की वालों के घर वालों से भी मिले। प्रेम प्रसंग के 1 साल बीतने के बाद प्रेमी को अपने प्रेमिका पर शक होने लगा। इसी आवेश में प्रेमी ने प्रेमिका का अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसे देखकर प्रेमिका के द्वारा प्रेमी पर केस किया गया था। केस होने के बाद 6 महीने के लिए प्रेमी जेल भी गया था। 2 अगस्त को प्रेमिका का अंतिम गवाही होना था लेकिन इससे पहले ही प्रेमी अमोद कुमार अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बीती रात 2:00 बजे प्रेमिका के घर में घुसकर सो रही प्रेमिका के सर पर गोली मार कर उसकी जान ले ली।