अवैध देशी कट्टा के साथ बाइक सवार गिरफ्तार!

///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़ा गांव में देशी कट्टा के साथ एक युवक को हिरासत में लेकर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी मुड़ा के संजीत उर्फ पुतुल बताया जाता हैं। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक यूवक मुड़ा नदी के निकट बगीचा में देशी कट्टा व दो गोली और एक बाईक लेकर एक युवक खड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाईक व देशी कट्टा के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया। थाने के एसआई योगेंद्र पासवान ने आरोपित के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया और उसे जेल भेज दिया गया।