फरार अभियुक्तों के घर पर ढोल मजीरा बजाकर चिपकाया गया इश्तेहार!
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन थाना पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के विभिन्न धाराओं में फरार अभियुक्तों के घर पर ढोल मजीरा बजाकर न्यायालय में हाजिर होने के लिए इश्तेहार चिपकाया। बताया गया कि सिसवन थाना में कार्यरत पीएसआई गौरव कुमार के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने थाना क्षेत्र के मंटू बिन तथा उपेंद्र यादव सहित अन्य आरोपियों के घर पर ढोल नगाड़े के साथ विधिवत इश्तिहार चिपकाया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि यदि अविलंब सभी आरोपी आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई न्यायालय के निर्देशानुसार की जायेगी।