सारण: बंद पड़े दो घरों में चोरों ने उड़ाई लाखों की संपत्ति!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): जिले के माँझी प्रखण्ड क्षेत्र क्षेत्र के मैरवां गांव में एक ही रात में बंद पड़े अलग- अलग दो घरों में घुस कर चोरों ने आभूषण समेत लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली है। चोरी की सूचना मिलने पर गुरुवार की सुबह पश्चिम बंगाल से सुबास सिंह के पुत्र अजीत सिंह अपनी चाची के साथ गांव पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। वहीं एक- एक कमरे का ताला तोड़ने के बाद बक्सा पेटी तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। वही घर में कपड़े आदि सामान बिखड़े पड़े है।
अजीत सिंह की चाची व अरुण सिंह की पत्नी सरस्वती देवी ने बताया कि चोर बक्सा में रखे सोने की चेन व कान के फूल, कीमती कपड़े आदि चोर ले गए हैं। सरस्वती देवी ने बताया कि चोरी की सूचना मिलने के बाद विगत तीन अगस्त को मेरे पति अरुण सिंह गांव आए थे। उन्होंने इस संबंध में दाउदपुर थाने में आवेदन दे दिया है। उसी रात पड़ोस के अलख नारायण सिंह के बंद पड़े घर में भी घुस कर चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने की बात बतायी जा रही है। सरस्वती देवी ने बताया कि पांच साल पहले भी मेरे घर में चोरी की घटना हुई थी। दाउदपुर पुलिस घटना की जांच कर रही है।