बिजली की लचर व्यवस्था में स्मार्ट मीटर उचित नही!: विधायक
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के माँझी प्रखण्ड में बिजली की व्यवस्था लचर हो गई है। इस स्थिति में क्षेत्र स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध भी किया जा रहा है।
वहीं माँझी में स्मार्ट मीटर लगाए जाने को लेकर मांझी विधुत उपकेंद्र के सभागार में शनिवार को एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मौजूद माँझी के विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव ने भी स्मार्ट मीटर लगाए जाने का पुरजोर विरोध किया तथा कहा की प्रखंड क्षेत्र में अघोषित पावर कट तथा लो वोल्टेज आदि की समस्या से उपभोक्ता परेशान हैं। उपभोक्ता बिजली बिल की तकनीकी शिकायत को लेकर बिजली ऑफिस का चक्कर काटते काटते थक चुके हैं। नगर पंचायत सहित माँझी विधानसभा क्षेत्र के लोग उमस भरी गर्मी से त्राहिमाम कर रहे है। सरकार की मंशा शहरी क्षेत्र के तर्ज पर ग्रामीण इलाकों में भी स्मार्ट मीटर लगाने की है। माँझी के अधिकांश पुरुष काम की तलाश में पलायन कर रहे हैं। स्मार्ट मीटर में बिजली का उपयोग करने से पहले ही रिचार्ज करवाना होगा तथा जैसे ही बिजली कटेगी मोबाइल से रीचार्ज करना होगा। इस स्थिति में यहाँ की महिलाएं रिचार्ज नहीं कर पाएंगी। ग्रामीण इलाकों में स्मार्ट मीटर लगाने से पहले सरकार को बिजली व्यवस्था में सुधार लाने की जरूरत है। पहले स्मार्ट मीटर की जांच होनी चाहिए। विभाग पहले उपभोक्ता को समुचित बिजली उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे, तब स्मार्ट मीटर के बारे में सोचा जाएगा। बिजली विभाग के कर्मी उपभोक्ताओं की समस्या को नजर अंदाज कर रहे है।उन्होंने कहा कि पंचायतों में जर्जर तारों को बदलने के साथ-साथ बिजली आपूर्ति में सुधार लाने की बात कही।
बैठक में शामिल उपभोक्ताओं का कहना था कि जब तक विद्युत का सही से आवंटन नहीं होगा तब तक स्मार्ट मीटर नही लगाने देंगे। बैठक में जे ई हरिकृष्ण शरण सहित माँझी नगर पँचायत के दर्जनों उपभोक्ता आदि मौजूद थे।