पुलिस देख शराब तस्कर की भागने के क्रम में मौत!

///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): जिले के दरियापुर में आज एक गजब घटना हो गई। दरअसल पुलिस को देख एक शराब तस्कर भागने लगा। भागने के क्रम में उसका पैर फिसल गया, जिससे एक गढ्ढे में गिर गया। वहीं पुलिस और ग्रामीणों के मदद से उसे गढ्ढे से निकाला गया तथा घायल अवस्था में उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
घटना में संबंध में बताया जाता है कि दरियापुर थानान्तर्गत दियारा क्षेत्र में शराब के विरूद्ध छापामारी की जा रही थी। इसी दौरान शराब कारोबारी बिट्टु कुमार, पिता चंकेश्वर प्रसाद, सा-बारवे, थाना-दरियापुर, जिला-सारण पुलिस छापामारी की सूचना प्राप्त होने पर भागने के क्रम में पैर फिसलने के कारण एक गढ्ढे में गिर गया, जिसे ग्रामीणों व पुलिस की मदद से बाहर निकालकर नजदीकी पी0एच0सी0 में भर्ती कराया गया, जहॉ इलाज के क्रम में इनकी मृत्यु हो गई। शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक के परिजन को सुपूर्द कर दिया गया है।
वहीं सारण एसपी एक अनुसार मृतक दरियापुर थाना कांड संख्या-54/23, धारा-30(ए) बि0म0नि0उ0अधि0 में आरोप-पत्रित अभियुक्त था।