शिवभक्ति जागरण में रातभर झूमे कावरिए!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार जिला के कोढ़ा प्रखंड के फुलवरिया पंचायत के फुलवरिया चौक पर नवयुवक एकता संगठन के द्वारा शिवभक्ति जागरण का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का फीता काट कर विधवत उद्घाटन उप प्रमुख महेश प्रसाद मेहता ने किया। इस दौरान मंच पर समाजसेवी सीतेश सिंह, बिट्टू सिंह, सरपंच प्रतिनिधि दिनेश दास, सरपंच कुमोद झा, समाजसेवी मुकेश मिश्रा, मनोहर सिंह सिकेनद्र, पारो मंडल, सुनील पंडित, किरन सिंह सहित दर्जनों युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत शिव चर्चा से किया गया। तत्पश्चात प्रसिद्ध गायिका दुर्गा और पल्लवी झा आदि ने मिलकर गणेश वंदन से लेकर महादेव के भजन से पूरे माहौल को मंत्रमुग्ध कर दिया और सभी कावरियों को झूमा दिया। वहीं पूरी रात दर्शक भजन में डूबे रहे। इस दौरान भक्तो के लिए प्रसाद के साथ ठंडे शरबत इत्यादि का भी व्यवस्था किया गया था।