सारण: भारी मात्रा में देशी शराब व प्रयुक्त कार जब्त!
सारण (बिहार): जिले के दाउदपुर एवं मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के विभिन्न-विभिन्न स्थानों से कुल 410 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है। वहीं शराब तस्करी के लिए प्रयुक्त के एक कार भी जब्त किया गया है।
सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर दाउदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मैरवा सड़क के पास से एक सैंट्रो कार के सीट के बीच में रखे तीन बोरा में कुल- 210 लीटर देशी शराब एवं मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सियरमरवा टोला में बेचे जा रहे चार बोरे में रखे कुल- 200 लीटर देशी शराब को जप्त किया गया है।
इस संबंध में दाउदपुर थाना कांड संख्या- 179/24, दिनांक- 03.08.2024, धारा- 30 (a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० एवं मुफ्फसिल थाना कांड संख्या-469/24, दिनांक- 03.08.2024, धारा-30(a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर काण्ड में संलिप्त शराब तस्करों की गिरफ़्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में दाउदपुर एवं मुफ्फसिल थाना के दर्जनों पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।