दिनेश सिंह बने प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव, शिक्षकों ने दिया बधाई!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के लेजुआर के शिक्षक नेता दिनेश सिंह को प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर क्षेत्र के शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। यह चुनाव रविवार को पटना में संपन्न हुआ। चुनाव परिणाम आने के बाद क्षेत्र में खबर पहुंचते ही शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोग एक दूसरे को बधाई देने लगे।
वही मोबाइल फोन से हुई बात में नवनिर्वाचित प्रदेश के महासचिव दिनेश सिंह ने कहा कि "संघ द्वारा मुझे जो जिम्मेवारी सौंपी गई है मैं उसे बखूबी निभाने का प्रयास करूंगा। जो चादर मिली है उसमें कभी दाग नहीं लगने दूंगा।" वहीं क्षेत्र के शिक्षकों ने कहा कि दिनेश जी एक कर्मठ और ईमानदार व्यक्ति हैं। उनके आने से संघ को मजबूती मिलेगी। इस मौके पर शिक्षक राजू दास सकिलूल रहमान सिद्दीकी, दिलीप कुमार, कृष्ण चौधरी, सरोज कुमार आदि सैकड़ों शिक्षकों ने उन्हें बधाई दिया।