अमर शहीद छठू गिरी, फागु गिरी व कामता गिरी के शहादत दिवस दी गई श्रद्धांजलि!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के दाऊदपुर पंचायत के शहीद पुस्तकालय भवन परिसर में शहीद स्मारक समिति के तत्वावधान में अमर शहीद छठू गिरी, फागु गिरी व कामता गिरी के शहादत दिवस को समारोह पूर्वक बडे ही धूम धाम से मनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सहित कई दिग्गज नेता भी पहुंचे। कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्व प्रथम शहीद छठू गिरी, फागु गिरी और कामता गिरी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात गायक रमेश सजल द्वारा राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया गया।
उक्त मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश की अमर जवानों के शहादत में आपका सिग्रीवाल हमेशा तत्पर है और रहेगा। सामिति द्वारा जब भी मांग रखी गयी, स्मारक मरम्मत या पुस्तकालय भवन, साथ ही दाउदपुर स्टेशन व एनएच को जोड़ने की मांग, हमने पूरा किया है।
वही अमर शहीदों की स्मृति व गाथा को संसद तक पहुचने का काम करूंगा। हर घर तिरंगा यात्रा भी शहीदों के अरमानों का सपना से जुड़ा है, जिसे आज देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने पूरा किया है। देश को 2047 तक विकसित भारत की श्रेणी तक पहुंचने व मजबूत राष्ट्र निर्माण में सभी देशवासियो को साथ रखा है। भारत की अखंडता और एकता भंग करने वाले व संविधान की कद्र नही करने वाले भ्रष्ट लोगो पर कार्रवाई, आज शहीदों की शहादत का प्रतीक है।
उक्त मौके पर हेम नारायण सिंह, प्रो ओम प्रकाश सिंह, उमा सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य चुनु सिंह, योगेन्द्र शर्मा, मुखिया अभिषेक कुमार और बमबम सिंह इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।