बहुचर्चित किसानों के करोड़ो रुपए के गबन मामले का आरोपी हुआ गिरफ्तार!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार के बहुचर्चित लगभग दो हजार किसानों के करोड़ो रुपए के गबन मामले का आरोपी को कटिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार! कटिहार पुलिस ने आज मामले।का।कर दिया उद्भेदन! इस मामले में कांड के मुख्य अभियुक्त गौतम कुमार चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार गौतम कुमार चौधरी के पास से लगभग पोने चार करोड़ रुपए बरामद किए गए है, जबकि 31 लाख रूपये अलग अलग बैंक खातों में हॉल्ट कराया गया है।
बताया जाता है कि कटिहार और पूर्णिया सहित आस पास के इलाको के किसानों को मक्का बिक्री के नाम पर अभियुक्त ठगी का काम करता था। वहीं कटिहार पुलिस लंबे समय से इस केस पर कार्य कर रही थी। इस कांड के प्राथमिक अभियुक्त कृष्णा जैसवाल को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। वहीं इसके लिए विशेष SIT का गठन कर इस कांड के अभियुक्त गौतम कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया और उनके मकान के गोदाम से पौने चार करोड़ कैश बरामद किया है। कटिहार पुलिस की मानें तो गिरफ्तार अभियुक्त गौतम कुमार चौधरी का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है।