हैंड टू हैंड फाइटिंग में बिहार के खिलाड़ियों ने लहराया परचम, 17 मेडल किया अपने नाम!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: हैंड टू हैंड फाइटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा मध्य प्रदेश में आयोजित चौथी नेशनल हैंड टू हैंड फाइटिंग स्पोर्ट्स कंपटीशन में बिहार के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 मेडल जीतकर तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई है, जिसमें कटिहार के 10 बच्चों ने मेडल जीत कर जिले का नाम रोशन किया है। जहां खुशबू कुमारी, चांदनी कुमारी, रितिका राज और दिशा कुमारी ने गोल्ड मेडल जीता है, जबकि छोटी कुमारी, सोना कुमारी, अश्वनी कुमार अंशु और अमरजीत उरांव ने सिल्वर मेडल जीता, वही ब्रॉन्ज जितने वाले खिलाड़ी श्री ओम कुमार और रित्विक यादव है। 10 पदक जीतकर खिलाड़ियों ने जिले का नाम रोशन किया है, जिससे बधाई देने के लिए लोगों का ताँता लगा हुआ है। इस उपलब्धि पर कटिहार रेलवे मैदान में बच्चों को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया गया।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के अशोक नगर में 27 और 28 जुलाई को यह कंपटीशन आयोजित की गई थी, जिसमें 22 राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया, जहां बिहार ने 9 गोल्ड मेडल, पांच सिल्वर मेडल और तीन ब्रॉंन्ज़ मेडल के साथ 17 मेडल जीतकर तीसरी स्थान पर रहा, जिससे बिहार में खुशी की लहर है।