जन समस्या
सारण: लागातार 24 घंटे से बिजली बाधित उपभोक्ता परेशान!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): जिले के जलालपुर और मांझी प्रखण्ड के दो दर्जनों से अधिक गाँव मे लागातार 15 घंटा से बिजली बाधित रहने के कारण आम जन जीवन अस्त ब्यस्त हो गया। वहीं दूसरी तरफ शुद्ध पेय जल की समस्या उत्पन्न होने लगी है। जलालपुर के चतरा पावरसब स्टेशन अंतर्गत अनवल, बेलकुंडा, चतरा, जलालपुर, आईटीबीपी फिडर बंद होने के कारण वृहस्पतिवार और शुक्रवार को दोपहर से ही दो दर्जनों से अधिक गाँव मे लागातार 24 घंटा बिजली गुल रही। वही पदाधिकारी के नाकारात्मक रवैया को लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला, जहां हल्की बारिश के कारण घंटो बिजली बाधित हो रहा है। लाइन ब्रेक डाउन हो जाता है।
चतरा पावरसब स्टेशन अंतर्गत दर्जनों लाइन मैन की मौजुदगी के बाद भी 24 घंटा लागातार बिजली बाधित रहना विभाग पर सवलिया निशान खड़ा हो रहा है। लागातार बिजली बाधित रहने से बच्चों के पढ़ाई लिखाई बाधित हो रही है। ग्रमीण उमेश प्रसाद, कमखया नरायन यादव, मनोज यादव, बागेस्व्री तिवारी, निरशुनरायन प्रसाद, कुन्दन कुमार सराफ ने बताया कि बिजली बाधित के सम्बंध में जलालपुर जेई चन्दन कुमार के दर्जनों बार फोन किया गया लेकिन जेई फोन नही उठाते है।